पांच मिनी ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरी थीं गायें, नाकाबंदी पर पुलिस को देख गाड़ियां छोड़ भागे ड्राइवर

 भरतपुर के डीग में बीती देर रात पुलिस ने पांच मिनी ट्रक जब्त कर करीब 80 गायों को मुक्त कराया। इन गायों को गोकशी के लिए ले जाया जा रहा था। इन गाड़ियों के चालक पुलिस को देखकर गाड़ियां छोड़कर भाग छूटे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।


थाना प्रभारी प्रेम राज सिंह के अनुसार पुलिस ने रात को डीग खोह में नाकाबंदी कर रखी थी। रात को एक साथ पांच मिनी ट्रक को देखकर पुलिस को शक हुआ। पुलिस को देखकर इनके चालक गाड़ियां छोड़कर भाग छूटे। पुलिस ने गाड़ियों में देखा तो उसमें ठूंस-ठूंस कर गायें व बछड़े भरे थे। पुलिस गायों को गोशाला ले गई। पुलिस का मानना है कि इन गायों को गोकशी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने उनकी तलाश में कुछ जगहों पर दबिश भी दी है।