चंबल के डकैत फैला रहे हैं दहशत, हथियार लहराते हुए वीडियाे वायरल; धौलपुर पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

 कुख्यात डकैत जगन गुर्जर के आत्मसमर्पण के बाद शांत पड़े चंबल के बीहड़ फिर से सुर्खियों में आने लगे हैं। मंगलवार को बीहड़ों में आधुनिक हथियारों से लैस आधा दर्जन डकैतों के 3 वीडियो वायरल हुए। वीडियो में सीताराम नाम का व्यक्ति अन्य डकैत साथियाें धर्मेंद्र उर्फ लुक्का, राकेश और रवि का बारी-बारी से परिचय करा रहा है।


वायरल हाेता हुआ यह वीडियो एसपी मृदुल कच्छावा तक पहुंचा तो स्पेशल टीम को बीहड़ों में भेजकर सर्चिंग अभियान चलाया गया। हालांकि शाम होते-हाेते वीडियो बनाने वाले डकैताें के साथी सीताराम ने एक और वीडियो वायरल किया, जिसमें वह माफी मांगते हुए कह रहा है कि वह बहुत पहले डकैतों की गैंग के साथ रहता था। अब उनसे झगड़ा हो गया है। वे वीडियो वायरल कर उसे बदनाम कर रहे हैं। सीताराम ने जल्द ही सरेंडर करने की बात भी कही। उधर, एसपी ने कहा कि वीडियो जनवरी माह के हैं। डकैताें काे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।